विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण
माचाड़ी (अलवर, राजस्थान) माचाड़ी कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी जिस तरह से हमने ऑक्सीजन की महत्वता को करीब से समझा व दिखा देती है।उसी को ध्यान में रखते हुए आज राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माचाड़ी के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माननीय विधायक जौहरी लाल मीना ने एक पेड़ लगाकर उद्घाटन किया।और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को पेड़ लगाने के लिए कहा।विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पुखराज मीणा का कहना है कि हम सब कार्मिको ने अपना-अपना एक पेड़ लगाकर प्रतिज्ञा ली है।कि इन पेड़ों की रक्षा करेंग।साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना हो इस हेतु हम लोग जहां पर भी रहेंगे। वहां पर हर साल पेड़ लगाएंगे और लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागृत करेंगे। इस अवसर पर छोटे लाल मीना, नवल कुमार बैरवा, मुकेश कुमार मीना, संगीता शर्मा, सुशीला मीणा, पुष्पा मीणा, हरि सिंह, राजेश निदानिया, रमेश चंद सैनी, मुरारी लाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे.
- रिपोर्ट- भागीरथ शर्मा