राशन डीलर ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, एसडीओ के दिशा निर्देश हुए हवा हवाई
जहाजपुर (भीलवाडा/राजस्थान) लॉकडाउन में ढील मिलने के दूसरे ही दिन राशन डीलर ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना टीकाकरण हुए व्यक्तियों को राशन देते हुए एसडीएम के दिशा निर्देशों को ताक में रखकर लोगों को राशन दिया जा रहा है।
यह मामला ग्राम मेड़िया का है जहां पर राशन डीलर रामकिशन मीणा द्वारा एसडीएम धर्मराज गुर्जर ने पूर्व में राशन डीलरों की बैठक लेकर कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने वाले व्यक्तियों को राशन नहीं देने के दिशा निर्देश दिए गए। बावजूद इसके राशन डीलर की हठधर्मिता के चलते एसडीओ के दिशा निर्देशों को हवा हवाई करते हुए राशन वितरण किया जा रहा है।
इसके साथ साथ राशन की दुकान पर बिना सोशल डिस्टेंस के भारी भीड़ जमा कर रखी है। राशन डीलर की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। राशन लेने आए कई व्यक्तियों एवं महिलाओं के मास्क नहीं होने पर भी उनको राशन डीलर द्वारा ना ही तो रोका गया नहीं तो टोका गया। पूर्व में भी इस राशन डीलर की अनियमितता को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा चुकी है।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा