राशन डीलरों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग मउपखंड के राशन डीलर संघ डीग के एक प्रतिनिधी मंडल ने अध्यक्ष देशराज सिनसिनी के नेतृत्व मे एस डी एम हेमंत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राशन डीलरों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है ।
ज्ञापन में राशन डीलरों का गेहूँ का कमीशन तीन सो रुपए किन्टल करने, कोरेना के समय सही काम करने पर भी विगत तीन माह से कई कई हजार रुपए कमीशन नही मिला है जिससे परिवार पालने मे समस्या आ रही है, और अब तक न आगनबाडी का दाल, चावल, गेहूँ, बितरण का कोई कमीशन दिया गया जो डीलरो के साथ नाइंशाफी है, डीलरों से पोश मशीन के खर्चे के नाम पर 5.21 रुपए काटे जा रहे जो गलत है क्योकि अगर कोई कमी मशीन मे हो जाती है उसे डीलर अपने खर्चे पर सही कराता है ।, डीलरों को गेहूँ की छीजत दी जाए, डीलरों के पास गेहूँ सही मात्रा मे नही पहुँचता जिसमे उन्होंने बरदाना एवम तोल सही दी जाए, और एफ सी आई से गेहूँ यदि गला सड़ा आ जाए तो उसको तुरंत बदला जाए। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजीत पटेल , योगेश अग्रवाल , के के, निक्की, बबली, अगंद, बच्चू , उषा, सोहन लाल, देवेंद्र, प्रदीप, हेतराम, चंद्रभान आदि डीलर शामिल थे।