इंद्रपुरा के राजपूत सभा भवन में नानी बाई का मायरा कथा वाचन
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती ग्राम इंद्रपुरा के राजपूत सभा भवन में कथा वाचक शुश्री रीतम कौशिक द्वारा तीन दिवसीय कथा वाचन का कार्यक्रम कई भक्त जनों की उपस्थिति में शुरू हुआ जो 30 अगस्त तक विभिन्न भजनों व कथा के रूप में प्रस्तुत होगा।
ग्राम के सभी भक्त जनों के अनुरोध पर यह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें धर्म प्रेमियों की उपस्तिथि प्रार्थनीय है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कान सिंह शेखावत ने बताया कि कथा वाचक का समय रोज एक बजे से चार बजे तक रहेगा।आज के भक्तिमय कार्यक्रम में किशोर सिंह शेखावत,जगदीश सिंह शेखावत, उम्मेद सिंह शेखावत,पंडित ओम प्रकाश शर्मा ,रोमेश शर्मा, संतोष शर्मा सहित काफी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रही।आज कथा के पश्चात देशी घी से बनी प्रसादी डॉ राजेंद्र कुमावत के सौजन्य से वितरण की गई।