इस वर्ष भी नही लगेगी मालखेत की 24 कोसीय परिक्रमा, सभी धार्मिक आयोजन पर रहेगी पाबंदी
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम से चलने वाली चौबीस कोसीय परिक्रमा कोरोना कि लहर के चलते लगातार दूसरी साल भी नही हो पायेगी। शनिवार को ग्राम पंचायत लोहार्गल भवन मे नवलगढ प्रशासन, स्थानीय ग्रामीणो व पंचायत प्रशासन के बीच बैठक आयोजित हुई जिसमे नवलगढ उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल के आदेशानुसार 31 अगस्त से 7 सितम्बर कि अमावश्या तक कोविड 19 कि तीसरी लहर संक्रमण नियंत्रण रखने हेतु सरकारी गाईडलाईन कि पालना करते हुए लोहार्गल लक्खी मेला, चौबीस कोसीय परिक्रमा, कुंड स्नान, अस्थि विसर्जन सहित सभी मंदिरो मे धार्मिक आयोजन पुर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया गया है
जनता से घर पर रहकर ही पुजा अर्चना करने कि अपील कि गयी है। उल्लेखनीय है कि गोगा नवमी से शुरू होने वाली सात दिवसीय इस परिक्रमा मे करीबन दस लाख से आधिक लोग आते है व अमावश्या का वार्षिक लक्खी मेला लगता हैं। इस पाबंदी के दौरान गोल्याना बस स्टेण्ड व गणेश मंदिर के पास पुलिस प्रशासन जाब्ता तैनात रहेगा। इस दौरान नवलगढ उप अधिक्षक सतपाल सिंह, तहसीलदार महेंद्र मूंड, उदयपुरवाटी थानाधिकारी मुनेशी मीणा, लोहार्गल के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी ,ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुल्हरी, रंजीता राम, महंत अवधेशाचार्य महाराज, महेश शर्मा, नथमल स्वामी, राजेश शर्मा सहित दुकानदार व ग्रामवासी उपस्थित रहे।