गोविंदगढ क्षेत्र मे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रो पर 10 अप्रेल तक होंगे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) राजस्थान सरकार कि महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी ई-मित्र पर जन आधार से लिंक प्लेटफॉर्म से पंजीयन करवाकर योजना से जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष पंजीयन शिविर 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर लगाए जाएंगे।
योजना में पंजीयन कराने के लिये आमजन को जन आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड नम्बर के साथ अपना आधार कार्ड नम्बर लेकर आना अनिवार्य है। पात्र परिवारों का योजना के सॉफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप में पॉलिसी दस्तावेज डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता हैं। इसमें लाभार्थी परिवार के जन आधार एवं पॉलिसी संबन्धित विवरण दर्ज होगा। ऐसे परिवार जिनका जन आधार व भामाशाह पंजीयन नहीं किया गया हैं। उन्हें पहले जन आधार कार्ड के लिए पंजीयन करवाना आवश्यक होगा तथा जन आधार आईडी जनरेट होने के बाद ही योजना अंतर्गत पंजीयन किया जा सकेगा।