गांव बाबरिया में आम रास्ते पर 100 वर्षो से हो रहे अतिक्रमण को बानसूर तहसीलदार ने कराया ध्वस्त, ग्रामीणों ने राजस्व टीम का जताया आभार
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए गांव बाबरिया मे करीब 100 साल से बंद आम रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया गया। बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि आराजी खसरा नंबर 1463 रकबा 0.81 हैक्टेयर पटवार हल्का बाबरिया में राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकिन रास्ता दर्ज है, जो कि सौ वर्ष पूर्व प्रचलित रास्ता था, परंतु वर्तमान में निकटवर्ती काश्तकारों द्वारा मेडबंदी व तारबंदी कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा है। यह रास्ता राजस्व ग्राम बाबरिया को राजस्व ग्राम देवसन से जोड़ता है। शिकायत का सत्यापन पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह से करवाने पर शिकायत सही पाई गई। दो गांवों की सीमा पर स्थित होने के कारण तहसीलदार ने स्वयं की उपस्थिति में पटवारी हल्का देवसन राजाराम यादव व पटवारी हल्का बाबरिया विजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम का गठन कर सीमा ज्ञान कर काश्तकारों की समझाइश द्वारा जेसीबी मशीन से अतिक्रमित रास्ते को खुलवाया।इस कार्यवाही के दौरान बाबरिया सरपंच व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। अतिक्रमित रास्ते के खुलने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।