नगरपालिका शिफ्ट करने के विरोध में उतरे धर्मगुरु, मौलवी हारूण व संतों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका को पुराने भवन से कस्बे से दो किलोमीटर दूर विमलकुंड स्थित यात्री विश्राम गृह पर कब्जा कर छुट्टी वाले दिन रातों रात शिफ्ट करने के विरोध में ने कस्बे वासियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन के तीसरे दिन हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरु भी नगरपालिका शिफ्ट करने के विरोध में व्यापारियों के पक्ष में उतर आए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका को पुरानी जगह ही संचालित करने की मांग की|
सराय मोहल्ला स्थित बड़ी मस्जिद के मौलवी हारूण ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि तीर्थराज विमलकुण्ड हिंदुओं का पवित्र धर्मस्थल है विमल कुंड पर यात्री विश्राम गृह पर कब्जा कर नगर पालिका का संचालन करना गलत है यह जनभावनाओ के विपरीत हैं कस्बे की अधिकांश जनता नगर पालिका शिफ्ट करने के विरोध में है इसके अलावा ब्रज दर्शन करने आने वाले यात्रियों को भी यात्री विश्राम गृह का लाभ नहीं मिल पा रहा है विश्राम ग्रह पर नगरपालिका काा कब्जा होने के कारण यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड में भी सड़कों पर अपनी रात गुजारनी पड़ रही है मौलवी हारूण ने बताया कि पुरानी नगर पालिका भवन में ही पर्याप्त जगह है उसके आसपास सिटी स्कूल व खेल मैदान भी है नगर पालिका पुराने भवन में सही तरह से संचालित हो रही थी फिर इस तरह रातों-रात नगर पालिका भवन को विमल कुंड पर शिफ्ट करना ठीक नहीं है| वहीं दूसरी ओर तीर्थराज विमल कुंड स्थित गुर्जर आश्रम के महत्व रामधन दास ने बताया कि नगर पालिका को इस तरह तीर्थराज विमलकुंड पर संचावित करने से यहां का माहौल खराब हो रहा है यात्री विश्राम गृह पर नगर पालिका ने कब्जा कर लिया है अब यात्रियों को रात को ठहरने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है महंत रामधन दास ने बताया कि जहॉ अब नगरपालिका संचालित की जा रही है वह स्थान बडी परिक्रमा मार्ग में आता है नगरपालिका होने के चलते वहां भीड़ बढ़ने लगी है जिससे परिक्रमार्थियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वाहनों की आवाजाही के चलते किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है| मौलवी व संतो ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नगरपालिका को पुरानी जगह पर संचालित नहीं किया गया आप तो सभी धर्मों के लोग मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर ।