विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन
केलवा (राजसमंद/राजस्थान) स्वच्छ केलवा हरित केलवा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल नेहरू युवा केंद्र राज्य संबंध के तत्वावधान में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया !महावारी आना प्रकृति का नियम है मगर उसे एक अंधविश्वास माना है सिर्फ गंदा खून बाहर आता है मगर वह समय महिलाओं के लिए बड़ा भारी होता है उस दौरान उसे किसी के हाथ लगाने की भी मनाहीं होती है,रसोई में नहीं जाना,पूजा घर में नहीं जाना, अच्छे कपड़े नहीं पहनना आदि |छत्तीसगढ़ में एक गांव में तो उस दौरान महिलाओं को उस गांव में भी नहीं रहने देते हैं,स्कूल भी नहीं जाने देते हैं हमें ऐसी भ्रांति को दूर करना है और उन्हें समझाना है कि पुराने समय में संसाधनों की कमी होती थी इसीलिए महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी मगर आज तो बहुत ही संसाधन है इसलिए लड़कियों को डरने की आवश्यकता नहीं है वह निडर होकर कहीं भी आ जा सकती है अब तो सरकार भी हर विद्यालय में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन पहुंचाती है और भी कई तरह के नैपकिन कपड़ा दुकान में मिलता है और इस अंधविश्वास को तोड़ने के लिए युवकों को महिलाओं का साथ चाहिए अगर युवा पीढ़ी आगे आएगी तभी ही यह भ्रांति दूर हो पाएगी | इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल, लक्ष्मी मेहता, भावना मेवाड़ा, हनसा राठौड़, रीना तेली, कविता रेगर, दर्शना बोहरा, गुंजन पारीक आदि छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
- रिपोर्ट- लालूराम सिंधल