रियल ड्रीम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा गांव हुआ राममय

Jan 22, 2024 - 20:42
 0
रियल ड्रीम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा गांव हुआ राममय


उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी (सुमेर सिंह राव)
 कस्बे के निकटवर्ती गांव भोड़की में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गांव के मुख्य रास्ते से झांकी निकाली। गांव के लिए यह कलश यात्रा बहुत ही यादगार बनी। भोड़की गांव में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जनसैलाब रहा। हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे यात्रा में शामिल रहे। डीजे पर रामजी के भजनों पर गाते झूमते रहे। रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। अंत में गांव के रामजी के मंदिर पहुंच भगवान रामजी का दर्शन किया।

उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राम दरबार सजाया गया तथा ज्योत प्रज्वलित की गई। सायं तक ज्योति कार्यक्रम जारी रहा। इस दौरान दूध जलेबी का प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एलईडी से अयोध्या मंदिर का लाईव प्रसार की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम रियल ड्रीम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान फाउंडर प्रदीप चौधरी और हेमेंत चौधरी ने बताया कि अपने इस फाउंडेशन के तहत काफी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं। और ग्रामीणों से भी आह्वाहन किया की ऐसे ओर भी कार्यक्रम हो तो रियल ड्रीम फाउंडेशन के तहत करवा सकते हैं। अजय सिंह , दीपक जांगिड़ , सचिन शर्मा , प्रवेश जोशी , प्रीतम सिंह , अमित योगी , अमन कुमावत , सुमेर सिंह, पिकेंश सिंह, पुष्पेंद्र आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................