रैणी पुलिस के जवानों ने कस्बें में पैदल गस्त कर निकाला फ्लेग मार्च
एक तश्विर में विकास अधिकारी पढ़ा रहे मास्क अभियान का पाठ,दूसरी में कर्मचारी उड़ा रहे मास्क अभियान की धज्जियां
रैणी (अलवर, राजस्थान) रैणी कस्बें में पुलिस ने पैदल गस्त कर फ्लेग मार्च निकाला अामजन में विशवास और अपराधियों में भय कायम करने वाले पुलिस के जवानों ने कस्बें के मुख्य बाजारों का जायजा लेकर लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया वही दूसरी तरफ विकास अधिकारी रमेश मीणा ने बिना मास्क एवं कोरोना गाइड लाइनों का उलंधन करने पर चालान बनायें विकास अधिकारी सहित पुलिस मय टीम के लोगो ने बाजारों का निरक्षण कर लोगों से मास्क लगाकर रखने की अपिल की एवं नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।विकास अधिकारी रमेश मीणा का कहना हैं की हमारी टीम के लोग पुलिस प्रशासन एवं उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में लगातार मास्क के प्रति अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं नियमों का पालन नही करने वालों के खिलाफ चालान बनाये जा रहे हैं मुख्य बाजारों का निरक्षण करने पर उलंघन करने वाले लोगो के खिलाफ कोरोना गाइड लाइन के तहत कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस ने मुख्य अंदर बाजार,जैन गली , बस स्टेंड,अादी जगहों का बारिकी से निरक्षण किया जैन गली व अास पास स्थानों पर लगातार सरकार के कोविड 19 के तहत उलंघन करने की शिकायत मिल रही थी इस क्रम में पुलिस प्रशासन व विकास अधिकारी टीम के लोगो द्वारा निरक्षण किया गया विकास अधिकारी ने कहा की यदि कोविड 19 गाइड लाइनों का उलंघन करता हुअा एवं समय के पश्चात भीड़ जुटाकर दुकानदार सामान देते हुए पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ दुकान सील एवं चालान काटने की कार्यवाही की जावेगी । दूसरी तरफ एक तश्विर में विकास अधिकारी रमेश मीणा मास्क अभियान का पालन करते हुए नजर अाये तो वही उनके अाँफिस के कर्मचारी मास्क अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर अायें हालांकी कुछ तश्विरें शोसल मिडियां पर वायरल मगर कार्यवाही कुछ भी नही लोगों का मौखिकी रूप से यह कहना की मास्क अभियान का पाठ पढाने वाले अधिकारी अपने घर को स्वच्छ बनाकर पूर्ण रूप से पालना करवाने में सख्ती अपनायेगे या नही यह तो वक्त ही बतायेगा।