आवारा जानवरों के हमले में पार्षद नसीम घायल
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शाहजाद) नगर परिषद मकराना के वार्ड संख्या 45 की पार्षद नसीम को गत दिवस वार्ड में आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद पार्षद ने राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर इलाज कराया व टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया। आपको बता दे कि इस सम्बंध में पार्षद ने नगर परिषद को कई बार लिखित व मौखिक अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से वार्ड सहित शहर में अन्य वार्डो के नागरिक भी आवारा पशुओं से परेशान है। आए दिन आवारा पशुओं के कारण कभी राह चलता राहगीर, बच्चे और वाहन चालक इनकी चपेट में आकर घायल हो जाते है। इस सम्बंध में वार्ड 45 की पार्षद नसीम ने पुनः नगर परिषद सभापति व आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लगभग 1 वर्ष से आवारा पशुओं की भरमार होने से वार्डवासियों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कुत्तों में कोई बीमारी फैलने के कारण आमजन व राहगीरों को ये कुत्ते काट लेते है। माताभर, सदर बाजार, गौड़ा बास, मेवल्याबड़ सहित अन्य वार्डो में आवारा जानवरों को पकड़ कर अन्यंत्र भेजा जाए ताकि शहर वासियों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके।