घर-घर गुलाब का फूल देकर किया वैक्सीनेशन कराने का आग्रह
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) थानागाजी पँचायत समिति के अधीन उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार के द्वारा उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना के वेक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी के द्वारा सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में अधिक से अधिक कोरोना वेक्सिनेशन हो इसके लिए आग्रहः किया गया। आज सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा, गड़बस्सी सरपँच रामेष्वर यादव, सालेटा सरपँच दिप सिंह के द्वारा ग्रामीणो को गुलाब के फूल देकर अधिक से अधिक वेक्सिनेशन करने का आग्रहः किया।
थानागाजी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड-19 का टीकाकरण 45 वर्ष से ऊपर सभी आयु के ग्रामीणों हेतु 4 जून से 6 जून तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार के सानिध्य में थानागाजी के समस्त विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सीएचसी व पीएचसी व डोर-टू-डोर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें तीन दिन में 4000 से अधिक लोगो का रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया।
- रिपोर्ट- गोपेश शर्मा