गंदे पानी की निकासी व्यवस्था के लिए विधायक को सौपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) रविवार को कस्बे के वार्ड नं. 29 मानसरोवर कालोनी के निवासियों ने वार्ड पार्षद गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में राजगढ़-लक्ष्मनगढ विधायक जौहरीलाल मीना को गन्दा पानी के निकास व पक्का नाला निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। कॉलोनी वासियों ने बताया कि वार्ड नं. 29 के मानसरोवर कालोनी से राप्रावि दीवान जी का बाग तक नाले का गंदा पानी एवं कचरा भरा रहता है जिससे कालोनी के कई मकानों में सील आने के साथ साथ नाले में गंदगी होने के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
नाले में पानी जब अधिक आता है तो कालोनी में गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है जिससे आने-जाने के रास्ते बंद हो जाते है। क्षेत्रीय विधायक जौहरीलाल मीना ने तत्काल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी से फोन पर वार्ता कर बुधवार से गंदा पानी की निकासी व नाले के पक्के निर्माण शुरू करने के निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर वार्ड पार्षद गोविंद गुप्ता सहित कालोनीवासी शिवसहाय मीना, शिवराम मीना, लालचंद फौजी, हरिमोहन मीना, कपूरचंद, रतिराम, ओमप्रकाश, शिवलाल सैनी, दिनेश मीना, राजेश मीना आदि उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- महावीर सैन