विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया गया दृढ़ संकल्प
भीलवाडा (राजस्थान) मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के द्वारा और संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता खोकर और भीलवाड़ा जिला तथा प्रदेश टीम द्वारा संगठन ने रविवार को 11:00 बजे नगर परिषद मैं मुख्य कार्यालय के पार्क में पौधारोपण किया। कोरोना महामारी के चलते संगठन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता हेतु राशन सामग्री भी वितरण की गई ! विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन द्वारा संगठन की तरफ से 7 दिन तक भीलवाड़ा जिले में अलग-अलग जगह पर संगठन द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर सुनीता खोकर ने बताया की संगठन ने 7 दिन वृक्षारोपण करने का दृढ़ संकल्प लिया है 5 जून से लेकर 11 जून तक संगठन वृक्षारोपण करेगा
सभापति राकेश पाठक द्वारा संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसे बच्चों की तरह पालन पोषण कर बड़ा करें तो भविष्य में आने वाली पीढियों के लिए आक्सीजन की कमी नही आयेगी ।
डॉ सुनीता ने बताया कि जिस तरह ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है कोरोना के चलते एक एक सांसे हमें खरीदनी पड़ रही है उसकी वजह पर्यावरण से खिलवाड़ है यदि हम समय रहते पर्यावरण और प्रकृति का ध्यान रखते पेड़ों से प्यार करते जगह जगह पौधारोपण वृक्षारोपण करते पेड़ों को नहीं काटने देते तो आज सांस लेने के लिए यूं ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती आज भी हमारे पास समय है कोई भी महामारी कोई भी आपदा कहकर कर नहीं आती है ऐसी आने वाली महामारियो व संकट की घड़ी का सामना करने के लिए हमें पहले से ही कमर कस लेनी होगी ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाना होगा एक पेड़ एक परिवार के मुहिम पर कार्य करना होगा हमें संकल्प लेना होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे और उनकी सुरक्षा भी करेंगे
वर्तमान में विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन ने एक लाख पौधे लगाने का जो लक्ष्य ले रखा है उसमें आप सभी को सहयोग करना होगा । विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन सदैव राष्ट्रहित समाज हित और मानव हित के लिए कार्य करता रहा है आगे भी करता रहेगा इस संगठन का लक्ष्य है मानव सेवा और देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । नगर परिषद भीलवाड़ा के मुख्य स्वास्थ्य निरिक्षक संजय खोकर, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता खोकर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश चंद्र नकवाल, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुणाल गौरण, प्रदेश कोषाध्यक्ष लकी राज गहलोत, प्रदेश सचिव विनोद आदिवाल,भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पारस घावरी , जिला उपाध्यक्ष विनोद गेहलोत, जिला उपाध्यक्ष, सुरेश चन्नाल, जिला संगठन सचिव गोपाल लोट, संगठन के मिडिया प्रभारी अजय डुलगच, संगठन की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मंजू देवी डुलगच जिला सचिव रेखा देवी घावरी, शिवकुमार घावरी संगठन के कई पदाधिकारी व कई वार्ड वासियों की मोजुदगी रही ।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा