श्री मानव सेवा समिति गोविंदगढ़ के तत्वाधान में 214 वां नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) श्री मानव सेवा समिति गोविंदगढ़ के तत्वाधान में लगातार 214 वां मासिक नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम एवं निशुल्क स्वरुचि भोज कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी ओमदीप पुनैया ने बताया कि स्वर्गीय शिवलाल रावत जी की पुण्यतिथि पर सैंकड़ों लोगों के लिए गर्म खीर पुआ साग का भोजन कराया गया।
श्री मानव सेवा समिति द्वारा चयनित137लोगों के लिए राशन किट, आटा, दाल ,चावल तेल इत्यादि व प्रत्येक राशन ग्रहिता को चप्पल,गरम बनियान, जूर्राब आदि वितरित की गई। इस समय पड़ रही शीतलहर से गरीब लोगों को राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर मटोल सिंह जी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है जो सेवा बिना भेदभाव के जाती धर्म के की जाती है वह सबसे बड़ी सेवा है यह सबसे बड़ी ठाकुर सेवा है इससे बड़ी सेवा क्या होगी ।
इस कार्यक्रम में लवकुमार खंडेलवाल, विजय कुमार यादव Jen, , चन्द्र प्रकाश गर्ग सीकरी, राजेंद्र प्रसाद सीकरी, मटोल सिंह, हरि शंकर खण्डेलवाल सीकरी, कैलाश गुप्ता सीकरी,गोपाल प्रसाद सीकरी मुख्य अतिथि थे। साथ ही समिति के सदस्य मोनू शर्मा, घनश्याम शर्मा ,बाबूलाल शर्मा ,कैलाश शर्मा, घंटोली राम शर्मा, हरिओम सोनी, भुवनेश गुप्ता,जगमोहन रावत, लक्ष्मण शर्मा, सीताराम गाबा, रामेश्वर रावत, घनश्याम शर्मा, डालचंद खंडेलवाल, गुरदीप सिंह, मोहन सेठी, जोनू शर्मा, गिर्राज मीणा इत्यादि उपस्थित थे।