पैंथर के मूवमेंट से डरें बामनटूकडा पंचायत के वाशिंदे
राजसमंद (राजस्थान/ रंजीता सुथार) राजसमंद की बामनटूंकडा पंचायत के वाशिंदे इन दिनों पैंथर के मूवमेंट से डरे हुए है।बस्ती के पास मिनिरल की फैक्ट्रीयां होने से यहां पडे पत्थरों के बीच ये पैंथर आराम से अपना बसेरा बना लेते है और शिकार के लिये पास की बस्तीयों मे पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना लेते है।बीती रात बस्ती मे बने बाडे मे घुसकर पैंथर ने एक बछडे का शिकार किया।सर्दी के कारण परिवार दरवाजे बंद करके दूर सोया हुआ था वरना घर मे भी खतरा हो सकता था।इसी प्रकार तीन दिन पूर्व भी पैंथर ने गांव मे तीन बकरियों का शिकार कर लिया था। उसके बाद एक गर्भवती गाय का शिकार करके जंगल मे लेजाकर छोड दिया।ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना देकर पैंथर की दहशथ से निजात दिलाने की मांग की है।