नौगांवा वार्ड नंबर 17 के निवासियों ने नाली का निर्माणाधीन रुके कार्य को यथावत चालू करवाने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
अलवर जिले के रामगढ़ उपखण्ड के नौगांवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 के सैकड़ों वासियों ने रामगढ़ कस्बे में एसडीम ऑफिस व विकास अधिकारी के कार्यालय पर जाकर लगाई गुहार l नौगांवा कस्बा वासियों ने निर्माणाधीन नाली निर्माण के कार्यों को यथावत जारी करने के लिए उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा l ज्ञापन में बताया कि नौगांवा कस्बे में वार्ड नंबर 17 ग्राम पंचायत नौगांवा सरपंच राजू सैनी से विशेष आग्रह करने पर सड़क एवं जल निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत नौगांवा द्वारा प्रारंभ करवाया गया था l जोकि विगत 10 दिनों से प्रगति पर था l परंतु 3 दिन पूर्व ही एक विशेष समुदाय ने लाठी-डंडों के जोर पर प्रगति पर चल रहे हैं कार्य को रुकवा दिया गया l नाली निर्माणाधीन चल रहे कार्य में विशेष समुदाय के लोगों ने चेंबरको हटा कर फेंक दिया l इस कारण प्रगतिशील कार्य रुक गया जिसके फलस्वरूप नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर ही रुका हुआ है l जो बीमारियों का कारण बन सकता है l इस समस्या के लिए आज वार्ड नंबर 17 के सभी लोग इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम साहब को ज्ञापन देने के लिए आए हैं l इस मौके पर मुकेश चंद्र, सतीश शर्मा, सुरेश वर्मा, श्यामलाल, कपूर शर्मा, हरिराम शर्मा, टीकमचंद शर्मा, खेमचंद ,मामराज ,कपूर शर्मा व राजू इत्यादि लोग मौजूद थे l
- रिपोर्ट- योगेश चन्द