सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ले लाभ- उपजिलाधिकारी दातागंज
उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के तेजतर्रार कर्तव्यनिष्ठ उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य दातागंज लगातार आए दिन डॉक्टरों को निर्देशित कर रहे कि कोविड-19 बचाव टीकाकरण व जांच में तेजी लाई जाए , जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ संबंधी योजनाओं का सभी को लाभ मिल सके। वही आज दिन शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्रामों में उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य दातागंज ने दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक देवेद्र कुमार के साथ दौरा किया इसी क्रम में उपजिलाधिकारी दातागंज पलिया लट्टू पहुँचे वहाँ चल रहे वैक्सीनेशन एवं कोविड जांच अभियान की हकीकत देखी। तो स्वास्थ्य टीम द्वारा उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य दातागंज को अवगत कराया गया कि 50% कोरोना बचाओ वैक्सीन गाँव मे लोगों के लग चुकी है वहीं अव गाँव मे न ही कोई कोविड-19 की सेकंड वैक्सीन डोज़ लगवाने को तैयार है न ही कोई अब कोरोना वैक्सीन लगवा रहा है न ही कोई आगे 18 से ऊपर वाले लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इच्छुक हैं गांव में किसी खुरापाती व्यक्ति ने अपवाह फैला दी है कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित नहीं है इसको लगवाने से लोग बीमार हो जाते हैं यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इस अफवाह के चलते गाँव मे कोई भी वैक्सीन तो छोड़ो जांच करवाने के लिए भी इच्छुक नहीं है। जिसको सुनते ही उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य पूरे गांव में जागरूक करने के लक्ष्य से भ्रमण के साथ ही उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व सामाजिक , संभ्रांत लोगों के साथ वार्तालाप कर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण एवं जांच के प्रति सभी को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रशासन को निर्देशित किया जा रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य टीम गांव गांव टीकाकरण एवं जांच के लिए आप के घर घर घूम रही है। बिना खुद की चिंता किए हम सभी आप के लिए अपील करते घूम रहे है यह कोरोना वैक्सीन एकदम सुरक्षित है कोरोना वायरस कोविड-19 से जंग जीतने के लिए यह वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार है। सभी लोग इसको लगवाएं और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। आप सभी लोग अपनी कोविड जांच भी करा लें, जरा भी संकोच न करें। थोड़ी सी लापरवाही आपके परिवार व समाज के लिए खतरनाक साबित होगी। संक्रमण समय से पता चल जाएगा तो फिर सतर्कता बरतने का अवसर मिल जाएगा। आइसोलेशन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं भी दी जा रही है। जो कि सरकार द्वारा लाभकारी है एक दम निशुल्क है सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक महत्वपूर्ण है गांव-गांव वैक्सीन लगाई जा रही है जांच की जा रही है इसका लाभ आप को जरूर लेना चाहिए,इस दिशा में समाज के सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी को समझना होगा कि टीकाकरण उन्हें खुद को, परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकता है। भ्रमित लोगों को मौजूद लोग आप सभी जागरूक करें, गांवों में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे लोगों को समझाने व टीकाकरण के लाभ को बताने की जरूरत हैं। उन्हें बताएं की यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके लगने से आप व आपका परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा रहेगा। मैं पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था कोरोना वायरस वैकसीन लगे होने के कारण मैं बच गया । जो भी मौतें हो रही है वह वैक्सीन न लगवाने वालों की हो रही या फिर किसी और बीमारी से हो रही है। साथ ही मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि सभी लोग गांव में आए स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें एवं गाँव मे कोई भी खुरापाती व्यक्ति गलत अफ़वाह फैला रहा है तो तत्काल उसकी सूचना दी जाए, इस दौरान मौजूद लोंगो ने उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य की जबरदस्त प्रशंसा करते हुए जोरदार ताली बजाकर आभार प्रकट किया और कहा आपके द्वारा जो भी हमको बताया गया है वह बिल्कुल एकदम सही है आप की अपील के चलते हम सभी कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज लगाएंगे एवं अपनी जांच भी करवाएंगे साथ ही सभी 18 से ऊपर के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करेंगे।
- रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा