रेसला शिक्षकों ने जाकिर हुसैन गैसावत का किया सम्मान
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात में परिवर्तन को लेकर एवं उप प्रधानाचार्य का पद सृजित करने व सेकेंडरी प्रधानाध्यापक का पद समाप्त करने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास किरडोलिया के नेतृत्व में व्याख्याताओं एवं प्रधानाचार्य ने इस अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद ख़िलजी ने राज्य सरकार का इस संख्यात्मक अनुपात में परिवर्तन करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व फैसला हैं। प्रधानाचार्य शारदा प्रकाश गुप्ता ने इस फैसले को संपूर्ण शिक्षा जगत के लिए बहुत ही लाभकारी कदम बताते हुए इस फैसले का स्वागत किया। जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री ने सदैव कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं, यह फैसला भी शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। ब्लॉक प्रवक्ता रेसला रामदेव पारीक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता बख्तावर सिंह, अब्दुल रउफ, मेवाराम ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस सम्मान समारोह में हनुमान वैष्णव, भँवर गुर्जर, दीपा राम रांकावत, दुर्गाप्रसाद व्यास, नवरतन देव, गयूर अहमद, अब्दुल गफ्फार, ओम प्रकाश राजपुरोहित, यूसुफ नकवी, मेघराज माली, योगेश जिंदल, सुशील बाजिया, चरणजीत सिंह, रतन सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।