बयाना में प्रतिबन्धित प्लास्टिक व थर्मोकाॅल एवं पोलीथीन ने बिगाडी सफाई व्यवस्था,नाले नालियां हुऐ जाम
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कस्बे में प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पोलीथीन व थर्मोकाॅल से बने दोना गिलास,कटोरी,चम्मच, पत्तल व प्लेट आदि उपकरणो के प्रयोग व बिक्री पर सरकार की ओर से प्रतिबन्ध होने के बाबजूद खुले आम विक्रय एवं उपयोग हो रहा है। स्थानीय प्रशासन व पालिका मण्डल की ओर से कई बार सम्बन्धित कारोबारियो एवं उपयोगकर्ता व्यवसाईयो से समझाईश भी की गई। कई बार कार्यवाही भी की गई। किन्तु उन पर इसका कोई खास असर नही पडा है। उन्हे न तो कानून और नियम कायदो की परबाह है न ही स्वच्छता अभियान और अन्य नागरिको को उत्पन्न होने वाली परेशानीयां से ही कोई मतलब है। उन्हे केवल अपने लाभ और स्वार्थ से ही मतलब है। पिछले सप्ताह पालिका की ओर से आयोजित जलसा ए आम में भी कस्बे के नागरिको ने सफाई व पर्यावरण व्यवस्था और कानून की पालना के लिऐ ऐसे उपकरणो के विक्रय व उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने की पुरजोर मांग की थी। इस बैठक में पालिकाध्यक्ष ने भी प्लास्टिक पोलीथीन व थर्मोकाॅल से बने उपकरणो व थैलियो का कारोबार और उपयोग करने तथा उनका कचरा फैलाने वाले लोगो से भी समझाईश कर सफाई और पर्यावरण व्यवस्था मे सहयोग का आव्हान किया था। जिस पर इन लोगो ने सहयोग का वायदा भी किया था। किन्तु स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। यह प्रतिबन्धित दोना ग्लास,प्लेट व पत्तल व थैलियांे का उपयोग करने वाले अधिकांश दुकानदार व खोमचा और हलवाई का काम करने वाले लोग अपने यहां रोजाना इकटठा होने वाले इस प्रतिबन्धित कचरे को पालिका के टैम्पो टिपर या ट्रेक्टर ट्रोली व अन्य कचरा पात्र में डालने के वजाय नालियांे में फैलाकर कस्बे के नाले और नालियो को अवरूद्व करने और जगह जगह कचरा फैलाने में अपना योगदान दे रहे है। जिससे नाले व नालियो सहित बाजार की सडको की सफाई व्यवस्था चरमारा रही है।