गोविंदगढ़ क्षेत्र के भैसडावत मोड़ पर हुई लूट की वारदात का खुलासा, चार पुलिसकर्मी निलंबित, 2 गिरफ्तार
गम्भीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वीनी गौतम ने थाने पहुंच कर ली पूरी जानकारी
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेन्द्र द्विवेदी) जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो कौन बचाये , अलवर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस से आमजन अपनी सुरक्षा की उम्मीद करता है वही इसके उलट अलवर में पुलिसकर्मियों पर अपहरण और लूट के आरोप लग रहे हैं गोविंदगढ़ थाने एसा ही एक मामला दर्ज हुआ है जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट की वारदात में पुलिसकर्मियों के शामिल होने के आरोप लग रहे हैं
शिकायत में झीतरेडी निवासी सलीम ने 29 जुलाई को थाना गोविन्दगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गोविंदगढ़ की तरफ बाइक से आते समय रास्ते में भैसडावत मोड़ पर एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोगो ने अपने आप को अलवर स्पेशल टीम पुलिस का बताते हुए उनसे 27 हजार रु की लूट की , फिर अपहरण कर बोलेरो गाड़ी में सुनसान जगह ले गए वहां मारपीट कर पे फोन पर 13 हजार रु अपने खाते में डलवा लिए।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम की शादी 26 तारीख की थी वह 27 जुलाई को गोविंदगढ़ सुनार को पैसे देने आ रहा था रास्ते मे भैसडावत मोड़ पर एक बोलेरो गाड़ी ने उसकी बाइक को रोक लिया जिसमे चार लोग उतरे और खुद को अलवर स्पेशल पुलिस का होना बताया , कथित पुलिसकर्मियों ने उससे पैसे मांगे नही देने पर मारपीट की और उसकी जेब से 27 हजार रु छीन लिए , उसके बाद वह उसे बेलेरो गाड़ी में बैठा कर जंगल में ले गए जहां मारपीट कर पे-फोन में 13000 रु डलवा लिए, पीड़ित ने बताया बोलेरो गाड़ी का नम्बर RJ02 UA 9792 बताया , इस संदर्भ में मंगलवार देर शाम एसपी तेजस्वीनी गौतम व एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह व सीओ ओम प्रकाश मीणा भी गोविंदगढ़ थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली ।
इस लूट कि वारदात में गाडी चालक सहित 4 पुलिसकर्मी अनीस, गंगाराम एनईबी पुलिस थाने से और नरेन्द्र शिवाजी पार्क पुलिस थाने से और रामजीत पुलिस थाना सदर आरोपी बताए जा रहे हैं लूट की वारदात में शामिल इन चारो पुलिस कर्मियों को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है । पुलिस ने शिकायत के बाद गाड़ी चालक को दस्तयाब कर एक पुलिसकर्मी रामजीत को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पीड़ित पर डरा धमका कर राजीनामा करने का बनाया दबाव अन्य 3 पुलिस कर्मियों कि तलाश की जा रही है