बयाना में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे राजस्व अधिकारी कर्मचारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) राजस्व अधिकारीयों व कर्मचारीयों की ओर से सात सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को यहां तीसरे दिन भी राजस्व अधिकारी व कर्मचारी उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांगे शीघ्र मंजूर किए जाने की मांग की। गिरदावर संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाराशर व पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष देवीसिंह पटवारी ने बताया कि राजस्व परिषद के सभी घटकों के कैडर में नवीन पदों का सृजन करने नायब तहसीलदार के पद पदोन्नतीयों से भरे जाने, पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पटवारीयों के कैडर का निर्धारण करने, रिक्त पदों पर भर्तीयां निकालने और पट्टों के पंजीयन की पावर उपपंजीयक को ही दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्व सेवा के अधिकारीयों व कर्मचारीयों की ओर से काफी समय से मांग की जा रही है। किन्तु कोई सुनवाई नही होने पर अब कार्य बहिष्कार व धरना शुरू किया गया है। इधर लोगों का कहना है कि राजस्व अधिकारीयों व कर्मचारीयों के आंदोलनरत होने से प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांवों के संग अभियान पर विपरीत असर पड रहा है किसानों व ग्रामीणों के कोई काम नही हो पा रहे है अतः उच्चाधिकारीयों व सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।