महिलाओं को दी कानून व सुरक्षा संबंधी जानकारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) महिला सुरक्षा व सशक्तीकरण योजना के तहत सोमवार को पुलिस कोतवाली परिसर में एक संगठन की ओर से सखी समूह की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन कर उनके अधिकार व कानूनी सुरक्षा बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा कानून आदि की जानकारी दी। कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा व कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा ने सखी समूह की महिलाओं को बताया कि हमारे देश में महिलाओं को विशेष सम्मान, प्राथमिकता व सुरक्षा प्रदान की गई है। महिलाऐं व बालिकाऐं अपने को किसी भी रूप में कतई कमजोर ना समझे क्योंकी आज देश में महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कीर्तीमान स्थापित कर अपनी काबिलियत साबित कर दिखाई है। उन्होंने सखी समूह की महिलाओं को महिला सुरक्षा व कानून आदि की भी जानकारी देते हुए बताया कि उनके हित में कानून में अनेकों प्रावधान बने है और वह उन पर या उनके आसपास होने वाले महिलाओ से संबंधित अपराधों, अत्याचार, एवं अन्य घटनाक्रमों से डरने या विचलित होने के बजाए उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित पुलिस थाने या महिला थाने आदि पर दें। ताकि महिला व बालिका सुरक्षा के तुरंत इंतजाम किए जा सके। कार्यशाला में संस्था के प्रशिक्षक सईत शेट्टी, सुनील कुमार, आदि भी मौजूद रहे।