बयाना मे भादौ की शाम भिगोई रिमझिम ने
बयाना भरतपुर
बयाना 09 अगस्त। तीन दिन से पड रही उमस भरी गर्मी के दौरान रविवार शाम को आसमान में छाए बादल रिमझिम बारिश के साथ बरस पडे। इसके बाद चली सुहानी हवाओं से मौसम काफी सुहावना हो गया। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने भी राहत की सांस ली। अपरान्ह 4 बजे बाद शुरू हुई रिमझिम बरसात शाम तक रूक रूक कर मंद गति से होती रही। जिससे किसानों व पशुपालकों सहित व्यापारी वर्ग में भी खुशी का आलम बना। उन्होंने बताया कि रूक रूक कर व धीमी गति से होने वाली बरसात खेतीबाडी के लिए विशेष लाभदायक होती है। इससे फसलोत्पादन में भी वृद्धि होती है। जबकि तेज बारिश से काफी नुकसान का भी सामना करना पडता है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट