राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त, लापरवाह बने कर्मचारी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बे के पुरानी बावडी के पास से होलिका दहन जाने वाले मुख्य मार्ग पर गत एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन से रोजाना हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ ही बह रहा है। राइजिंग लाइन की क्षतिग्रस्त होने की जानकारी के बाद भी जलदाय विभाग के कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। ग्राम पंचायत बर्डोद के पंच राजेश कुमार, श्याम सिंह चौहान, विक्रम यादव, सहित मौहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लाइन क्षतिग्रस्त है। विभाग के कर्मचारी को इसकी जानकारी होने के बाद भी लापरवाह बने हुए हैं। क्षतिग्रस्त होने के कारण गड्ढे में आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग की है।
- रिपोर्ट:- मनीष सोनी