छ: महिने से बंद पड़ी हाईवे की रोड लाइटें , दुर्घटनाओं की आशंका
आबादी क्षेत्र में डिवाइडर पर लगीं रोड लाइट बन्द सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियमों की अनदेखी
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा राजसमंद नेशनल हाईवे 758 की रोड लाइटें यहां लंबे समय से बंद हैं। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आबादी क्षेत्र में होने से लोगों की आवाजाही बनीं रहतीं है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुरला रणजीत सागर तालाब, विधालय के आसपास और बसस्टेण्ड पर रोड लाइट नहीं चल पा रही है। जहां सडक सुरक्षा सप्ताह चल रहा है पर नियमों की जानकारी देने वाले ही, हाईवे की रोड लाइटें बन्द से नियमों की अनदेखी हो रही हैं यहां नेशनल हाईवे पर अंधेरा रहने से वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अंधेरा रहने से ग्रामीणों को दुर्घटना की आंशका रहतीं हैं ! हाईवे पर रोड लाइट की व्यवस्था मुजरास टौल प्लाजा की है और टौल तीन किलोमीटर की दूरी पर होने पर भी टौल अधिकारियों व हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की अनदेखी के कारण रोड़ लाईटे बन्द है