एसडीएम हेमन्त कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे की सीएचसी पर गुरुवार को उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने वैक्सीनेशन का पहला टीका लगवाया । इसके वाद तहसीलदार अशोक कुमार शाह ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया । राज्य सरकार की एडवाइजरी अनुसार उपखंड अधिकारी ने सीएचसी पहुँचकर निश्चित डिस्टेंस पर वेटिंग रूम में अपनी बारी का इंतजार किया उसके बाद कोवैक्सीन लगवाई । वैक्सीनेशन पश्चात वह निगरानी कक्ष में ठहरे । वैक्सीनेशन के बाद एस डी एम हेमंत कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी को लगवानी चाहिए यह सभी के हित में है और इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है । इस अवसर पर वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. शशिकांत सांडिल्य ने बताया कि डीग सीएचसी मुख्यालय पर अब तक गुरुवार सहित 675 लोगो को को वैक्सीन लगा जा चुके है वहीं उपखंड अधिकारी व तहसीलदार सहित रेवन्यू डिपार्टमेंट के कार्मिकों को को - वैक्सीन का टीका लगाया गया । गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक 55 लोगों को को वैक्सीन के टीके लगाए गए।