रोटी बैंक की सेवाये आज से पुनःभीलवाडा मे समाज के असहाय वर्ग के लिए शुरू
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा में लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रकल्प रोटी बैंक जो विगत 3 वर्षों से समाज के असहाय,निर्धन लाचार गरीब ,लोगों को नि :शुल्कभोजन उपलब्ध करवा रहा है, जो इस विषाणु जनित महामारी के समय 20 अप्रैल से आज तक निरंतर कोविड-मरीजों एवं उनके परिजनों को दोनों समय नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है जिसमें 5487 लोग लाभान्वित हुए, और इस महामारी को मात देकर पुन, अब सामान्य जीवन जी रहे हैं ,जिसमें से कहीं परिवार,लाड़ो के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर लाडो के साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं ,और सैकड़ों लोगों ने लाडो की सदस्यता ग्रहण करके लाडो के विभिन्न सेवा कार्यो में अपना योगदान दे रहे हैं
लाड़ो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आज से कोविड-मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए रोटी बैंक की सेवाएं बंद की जा रही है लेकिन लाडो ने जो धेयय लेकर रोटी बैंक को प्रारंभ किया था कि ईश्वर भूखा सबको जगाता है लेकिन भूखा किसको नहीं सुलाता है इसी को आधार मानकर संचालित रोटी बैंक पुनः सबके लिए आज से ही शुरु कर दिया गया है अब से प्रतिदिन पहले की तरह रोटी बैंक शाम 7:300 बजे से सभी को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा राठौड़ ने रोटी बैंक में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है और का एक ही मानवता के इस पुण्य कार्य में सहयोग करने पर ईश्वर सब को परिवार सहित कुशल रखे ताकि कभी भी समाज पर कोई आपदाएं आये तो ये ढाल बनकर खड़े हो सके, रोटी बैंक के जगदीश सोडाणी, एडवोकेट उमेद सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह मोटरास, योगाचार्य उमाशंकर शर्मा, बहादुर सिंह, किशन मलावत, राघव शर्मा, भावेशशर्मा, केशव राठौड़ ,निधि शर्मा, तुलसी छिपा, गंगा सुवालका, साक्षी राजपूत, शीतल राजपूत आदि का सहयोग रहा