विश्व ब्राह्मण परशुराम शक्ति संघठन की ओर पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण आयोजित

Jun 6, 2021 - 02:06
 0
विश्व ब्राह्मण परशुराम शक्ति संघठन की ओर पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण आयोजित

थानागाजी /अलवर / गोपेश शर्मा 

थानागाजी :  कस्बे में आज हनुमान मंदिर के समीप  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व ब्राह्मण परशुराम शक्ति संघठन की ओर से शनिवार को  अशोक ,जामुन, पीपल, बरगद,आम के पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक आद्यक्ष रीना शर्मा, संतोष शर्मा, तारा शर्मा, पिंकी शर्मा, सहित अनेक ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भाग लिया। वही सरिस्का के थैंक्यू बोर्ड पर बाघ परियोजना सरिस्का के संयुक्त तत्वाधान में रेंज सरिस्का की चौकी थैंक यू बोर्ड पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया व 31 पौधे लगाए गए ।   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानागाजी एसडीएम नवनीत कुमार,  थानागाजी सीओ  बलराम मीणा मौजूद थे  । इस अवसर पर  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

  इस अवसर पर पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए  तार फेंसिंग का कार्य भी  कराया गया ।  इस कार्यक्रम में थानागाजी सीओ बलराम मीणा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि  पर्यावरण बहुत ही दूषित होता जा रहा है क्योंकि हर वर्ष पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है तथा हर वर्ष पेड़ लगाए जाते हैं परंतु उनकी देखरेख व सारसंभाल के अभाव के चलते ज्यादातर पौधे मर जाते है  इसलिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पेड़ लगाकर उनकी सार संभाल भी करनी चाहिए ।   थानागाजी एसडीएम डॉ.  नवनीत कुमार  ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में  पेड़ जरूर लगाना चाहिए  क्योंकि मनुष्य को जन्म से लेकर मृत्यु तक लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है व पेड़ों से हमें ऑक्सीजन भी मिलती है । उपकार संस्थान के सचिव डूंगर सिंह मीणा ने बताया कि संस्थान के द्वारा हर वर्ष अलग अलग स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए  पेड़ लगाए जाते है । उन्होंने बताया कि  लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना उनका मुख्य उद्देश्य है तथा स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण को लेकर प्लांटेशन करवाना एवं लोगों में पर्यावरण के प्रति जन  जागरूक करना उनका मुख्य ध्येय है ।  इस कार्यक्रम में सरिस्का से  रेंज अधिकारी राजेश यादव,फॉरेस्टर कैलाश चंद,थानागाजी वन नाका प्रभारी राजेन्द्र शर्मा,संस्थान के अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा,संतोष जानावत आदि मौजूद थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................