स्वस्थ वायु मिलने पर अनेको बीमारियों से मिलेगी मुक्ति - मीणा
बहरोड (अलवर,राजस्थान) पर्यावरण दिवस पर आज बहरोड उपखंड के नांगल खोडिया गाँव मे सरपंच कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो युवकों ने आज गाँव के स्कूल खेल मैदान में 300 पेड़ लगाने की शुरुआत आज बहरोड उपखण्ड अधिकारी के हाथों पेड़ लगवाकर शुरुआत की । बहरोड उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आज शनिवार को पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत नांगल खोडिया गाँव के सरपंच के सहयोग से आज सैकड़ो पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की है पूरे बहरोड को एक संदेश दिया है कि बारिस आने वाली है हमे अभी से इसकी शुरुआत करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके ।
कोरोना काल मे जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी आई है । पहले लोग पानी को बोतलों में बिकने की बात करते थे लेकिन अब ऑक्सीजन सिलेंडरों में बिकने लग गई है । इसलिए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए । जिससे स्वस्थ वातावरण मिल सके । स्वस्थ वायु मिलने से अनेको बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। दूषित वातावरण से राहत मिलेगी । नांगल खोडिया गाँव के युवाओं की पहल एक छोटा मिनी पार्क और स्पोर्ट्स मैदान बनाने का अच्छा प्रयास है । इसके लिए में उनको धन्यवाद देता हूँ । आपको बता दे कि अलवर जिला डार्क जोन भी घोषित किया हुआ । अलवर जिला एनसीआर में होने के कारण यहाँ ओधोगिक हब बन गया है यहाँ हजारों कंपनियां बनी हुई है । जिसके चलते प्रदूषण भी ज्यादा है और पेड़ो की संख्या कम होने के कारण प्रदूषण की मात्रा ज्यादा है ।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा