विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया, विद्युत जीएसएस धरना प्रदर्शन
सकट (राजगढ़/अलवर/राजस्थान) स्थित विद्युत जीएसएस पर रविवार को सकट वह मंडावरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया।और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सकट गांव के ग्रामीण धनपाल सैनी मदन लाल सैनी वह मंडावरी गांव के ग्रामीण कमोद कुमार शर्मा मदन लाल मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गत 3 दिनों से थ्री फेज बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में उनके खेतों में खड़ी रवि की फसल गेहूं चना जो व सरसों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत लाइन में फाल्ट बताकर रात में बिजली काट देते हैं। और दिन के समय 6 घंटे की बजाय एक से डेढ़ घंटा विद्युत आपूर्ति करते हैं। रविवार को विद्युत कटौती की समस्या को लेकर सकट विद्युत जीएसएस पर धरना दे रहे ग्रामीणों ने जब दूरभाष पर विद्युत विभाग के जेईएन वह एईएन से विद्युत कटौती की समस्या को लेकर जब बात की तो उन्होंने ग्रामीणों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने दूरभाष पर राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा से विद्युत कटौती की समस्या को लेकर बात की तो उपखंड अधिकारी ने समस्या समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उसके बाद ही ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट