परिवहन मंत्रालय के अफसर के घर से मिले 47 लाख रुपए ,एसीबी की कार्यवाही
जयपुर
एसीबी की टीम ने पेट्रोल पंप को एनओसी देने की एवज में रिश्वत लेते गुरुवार को तो अफसरों को पकड़ा था जिनमें से एक ऑफिसर सीताराम वर्मा के जयपुर स्थित घर में शुक्रवार को एसीबी के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया सीताराम वर्मा मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के टेक्निकल असिस्टेंट पद जयपुर में कार्यरत हैं इनके घर पर शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सर्च अभियान चलाया जहां एसीबी को 47 लाख रुपए नगद मिले यह रकम वर्मा ने एक अलमारी के भेष में गुप्त तरीके से बने तिजोरी मे छुपा कर रख रखी थी यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मौके पर मंगवानी पड़ी
मौके से मिली नगदी के बारे में सीताराम वर्मा और उनका परिवार कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा है एडीजी एमएन दिनेश ने बताया कि सीता वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जाएगा गौरतलब है कि अजमेर रोड स्थित मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के ऑफिस में एक्सईएन दान सिंह मीणा और टेक्निकल सहायक सीताराम वर्मा को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था इन दोनों के खिलाफ बुधवार को बीकानेर के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायत में बीकानेर के नोखा में हाईवे पर पेट्रोल के लिए एनओसी देने के एवज में 50000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी
एसीबी के एडीजी एमएन दिनेश ने बताया कि सीताराम वर्मा का जयपुर में 4 मंजिला मकान है जिसके बगल में एक और मकान उनका बन रहा है सर्चिंग के दौरान वर्मा के घर से किसी भी को तीन लग्जरी कारें मिली जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया जा रहा है इसके अतिरिक्त कई प्लॉटों के दस्तावेज बैंक अकाउंट की जानकारी सामने आ रही है एसीबी को सीताराम वर्मा के घर से एक लॉकर की चाबी भी मिली है