32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में दी जायेगी नियमों की जानकारी
मुजरास टोल NH758 पर आज से शुरू होगा 32वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, स्कूलों सार्वजनिक जगहों पर आमजन को दी जाएगी सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कस्बे के समीपवर्ती NH 758 मुजरास टोल नाके पर सोमवार को भीलवाड़ा राजसमन्द टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण के अंतर्गत 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज होगा जिसमे सड़क पर चलने की जानकारी दी जाएगी। टोल मैनेजर विपिन कुमार ने बताया कि राजमार्ग की ओर सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित होने जा रहा है 1 महीने तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम रहेगा
कारोई थानाधिकारी नारायण सिंह एवं राजमार्ग के मेंटिनेंस मैनेजर संजय पंवार, सिक्योरटी इंचार्ज राजेश ठाकुर मेडिकल टीम पेट्रोलिंग टीम सभी अधिकारीगण मौजूद रहेंगे बताया कि राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा 18जनवरी से 17फरवरी तक स्कूलों सार्वजनिक जगह जगह-जगह ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी बताई दी ताकि आम राहगीर सड़क पर सावधानी से चले और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।