गंदे पानी के निकास को लेकर SDM व सरपंच से मिले ग्रामीण
स्टेशन रोड पर गंदे पानी का ठहराव के कारण यात्रियों और ग्रामीणों को हो रही है परेशानी, उपखंड अधिकारी ने दिया जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन
रामगढ़ (अलवर/राजस्थान) रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के समीप स्टेट बैंक के बगल से स्टेशन तक जाने वाली सड़क मार्ग पर कस्बे का गंदा पानी जाने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है और यात्रियों को गंदे पानी के अंदर से निकलने को मजबूर होना पड़ता है जिस कारण अनेकों बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा आज ग्राम पंचायत सरपंच और एसडीएम को समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई।
गौरतलब है कि गत सप्ताह न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार और एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा कस्बे मैं सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड पर खड़े गंदे पानी का निरीक्षण किया गया
जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एसडीएम को गंदे पानी के निकास की स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए उसके बावजूद अब तक समाधान नहीं होने से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतला सैनी को अवगत कराया गया
इस पर सरपंच द्वारा अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने पति बलीराम सैनी को ग्रामीणों के साथ एसडीएम कैलाश शर्मा के पास समस्या समाधान के लिए भेजा गया और सुझाव दिया गया कि सड़क पर खड़े गंदे पानी को कस्बे की सीवर लाइन से जोड़कर पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था की जावे।
इस पर एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा रामगढ़ कस्बे से बनाई जा रही हाईवे रोड निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि को दूरभाष पर समस्या से अवगत कराते हुए कस्बे के गंदे पानी को सीवर लाइन में डालने के निर्देश दिए गए ओम निर्माता कंपनी के ठेकेदार द्वारा 1 सप्ताह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया।