श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली भगवा रैली
-भुसावर उपखण्ड से सवा करोड का लक्ष्य - पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज ने 1 लाख 11 हजार 101 रुपये का दिया सहयोग, -पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली ने 1 लाख 11 हजार 111 का दिया सहयोग
भुसावर/भरतपुर/ रामचंद्र सैनी
भुसावर(भरतपुर) विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीराम भक्त मण्डल के द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर विष्व व्यापी निधी समर्पण अभियान -2021 के अन्तर्गत रविवार को कस्वा भुसावर स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पर संत व भक्तों की गोष्ठी हुई इस गोष्ठी के शुभारम्भ से पहले भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली रहे, अध्यक्षता गंगा जी के गोला मंदिर के महंत नृसिंग दास उर्फ गूजर बाबा ने की। गोष्ठी के बाद श्रीराम रथ यात्रा एवं भगवा रैली निकाली गई जिसका शुभारम्भ पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने पताका दिखाकर रवाना किया, जो रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर कस्बा के मुख्य रास्ता एवं बाजार से होकर गुजरी। जिस यात्रा का कस्बा के लोगों ने पुष्प वर्षा एवं पूजा अर्चना के साथ किया। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भुसावर उपखण्ड से सवा करोड रूपये एकत्रित कर अयोध्या भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिस लक्ष्य के शुभारम्भ में पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली ने एक लाख 11 हजार 111 की राषि का चैक प्रदान किया, जिसके बाद भामाषाह एवं श्रीराम के भक्तों में मंदिर निर्माण को लेकर राषि देने का ताॅता लग गया। पूर्व सांसद कोली ने कहा कि सरयू नदी किनारे भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में उनके जन्म स्थान पर बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर तन, मन, धन से सहयोग करें। विष्व हिन्दू परिषद के तहसील संयोजक लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भुसावर उपखण्ड क्षेत्र की नगर पालिका भुसावर तथा 24 ग्राम पंचायत सहित अन्य 88 गाँव से सवा करोड का चंदा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है