महिला ने सुनार के विरूद्ध नगदी व जेवर हडपने का मामला दर्ज कराया
बयाना भरतपुर
बयाना 13 जून। कस्बे से सटे गांव भीमनगर निवासी एक महिला ने कस्बा निवासी एक सुनार के विरूद्ध नगदी व उसके जेवर हडप लेने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है। पुलिस के अनुसार पीडित महिला ने कस्बा निवासी भोला सुनार के विरूद्ध उसके पति को झांसे में लेकर उसके 12 तोला सोने के आभूषणों को हडप कर जाने का मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि ज बवह अपने इन जेवरों को लेने सुनार के पास गई तो उसने अपना 90 हजार रूप्ए का कर्जा व ब्याज सहित सवा दो लाख रूप्ए मांगे। उसने सवा दो लाख रूपए भी आरोपी सुनार को दे दिए। किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक ना तो जेवर लौटाया है ना पैसों को वापिस दे रहा है। इसको लेकर उसने सुनार से कहासुनी की तो उसने उससे बदतमीजी करते हुए बेअदब कर दिया। जिसे बाजार के अन्य लोगों ने बीचबचाव कर बचाया। पुलिस के अनुसार इस मामले में कडी कार्रवाही की जाएगी।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट