रीट अभ्यर्थियो के लिए सैनी समाज माचाडी ने की खान पान व रहने ठहरने की मुफ्त व्यवस्था
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी तहसील क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे मे आगामी रीट परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए , माचाड़ी कस्बे के सैनी समाज ने निर्णय लिया है कि बाहर से जो भी परीक्षार्थी माचाड़ी कस्बे मे आयेंगे उन सबके लिए रहने , ठहरने व खाने की समुचित रूप से व्यस्था नंगेश्वर धाम माचाड़ी (पाटन रोड) पर की जायेगी।यह व्यवस्था कस्बे में महंत माधव दास के सानिध्य में सैनी समाज माचाडी तहसील रैणी जिला अलवर की और से महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिट माचाड़ी के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र माचाड़ी तहसील रैणी पर बाहर से आने वाले समस्त समाज के अभ्यार्थियों व साथ में आने वाले परिजनों के लिए निशुल्क ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। सुचारु व्यवस्था के लिए आने वाले समस्त समाज के प्रतिभागियों को अपना आई कार्ड एवं प्रवेश पत्र का विवरण देना होगा।महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। ठहरने का स्थान श्री श्री 1008 श्री नागेश्वर धाम पाटन रोड माचाड़ी संपर्क सूत्र ::-
- माचाड़ी मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा 9462233524,
- माचाड़ी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम सैनी 9783581474,
- छोटेलाल सैनी कांटा वाला 9413437424,
- लक्ष्मीनारायण सैनी9461411835,
- मुकेश सैनी ठेकेदार 8003535935,
- कैलाश सैनी आरतियां 9828746011,
- नेतराम सैनी हलवाई 6376328169,
- राजेश सैनी अध्यापक9413940105,
- बाबूलाल सैनी संगठन मंत्री सैनी महासभा जिला अलवर व पूर्व सरपंच माचाड़ी 9460602898,
- राकेश सैनी महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिट अध्यक्ष माचाड़ी 9602254636