रैणी क्षेत्र के बैरेर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई ऐन्टी लार्वा एक्टिवीटी
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी उपखण्ड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र-बैरेर पर गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा एन्टी लार्वा एक्टीवीटी की गई। आमजन को भी समझाया गया कि अपने आसपास गन्दगी एकत्रित ना होने दे और ना ही अपने आसपास गन्दे पानी को इकट्ठा होने दे तथा अपने कूलरो मे पानी हर तीसरे चौथे दिन ही बदलता रहना चाहिए व परिन्डो की भी साफ सफाई करते रहना चाहिए। इस दौरान ए एन एम बबीता चौधरी , सीएचए भगवान सहाय शर्मा, मोहित मीना मौजूद रहे इन्होंने आमजन को डेगु , मलेरिया, जैसी बिमारियो से बचाव के उपाय भी बताये।