रैणी क्षेत्र मे बारिश से फसलों को हुआ बड़ा भारी नुकसान
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी, सालोली, पिनान, बबेली, डोरोली, पाटन, भूड़ा,सहित अनेक ग्राम पंचायतों में वर्षा होने के कारण किसान भाइयों को खरीफ की फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का ,उड़द, मूंग,तिल, तिल्ली आदि पकी व तैयार फसलों में भारी नुकसान होने से किसानों का चेहरा उतरा हुआ व उदास नजर आया बरसात के कारण पकी व कटी हुई फसल खराब व बर्बाद होने पर है!ग्रामीण किसान नागराज शर्मा, रतनलाल सैनी ,भोलू राम सैनी, आरडी सैनी, कबूल सैनी, रेवड़ सैनी, भीम सिंह जागिंड़ आदि किसानों ने बताया कि एक तो राज्य सरकार ने इस कोरोना काल में महंगाई से मार रखा है। दूसरा ईश्वर ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। अब हम अपना व अपने बच्चों का लालन पालन कैसे करें ।उन्होंने बताया कि प्याज की फसल मे भी जलेबी रोग लग जाने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई ।तथा पशुओं का चारा भी पूरी तरह से खराब हो चुका है। अतः ग्रामीण किसानों ने क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा व राज्य सरकार से फसल में हुए नुकसान का भुगतान दिलवाये जाने की मांग की है।