आदिबद्री और कंकाचल पर्वतों पर खनन के विरोध में साधु-संत 25 जुलाई से निकालेंगे 11 दिवसीय क्रांति यात्रा
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग उपखंड के आदि बद्री धाम में ब्रज पर्वत सरंक्षण समिति के तत्वाधान में मंगलवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आदिबद्री महंत शिवरामदास ने की। बैठक में अलीपुर, पसोपा, काहरिका, उदयपुरी व मान मंदिर सहित कई गांवो के लोगोने भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपी गुर्जर ने आदि बद्री और कंका चल पर्वत पर बड़े पैमाने पर हो रहे खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर 172 दिन से चल रहे आंदोलन व धरने के वावजूद सरकार व जिला प्रशासन की उदासीनता पर उन्हेँ जम कर कोसा तथा अगली रण नीति का खुलासा किया। उन्होंने वताया कि 25 जुलाई से 11 दिवसीय क्रांति यात्रा का संचालन किया जाएगा। जिसमें 11 पड़ाव होंगे। हर रोज 4 से 6 सभाएं की जाएंगी। चारों तहसीलो में इसका शंखनाद होगा। 11 दिनों की क्रांति यात्रा के पश्चात भी यदि सरकार की आंखें नहीं खुलीं तो फिर किसी भी अनहोनी को संत ब्रज् वासी अंजाम देने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस यात्रा में नागा सन्यासी महंत मंडलेस्वर भी भाग लेंगे। बैठक में राधाकान्त शास्त्री ब्रज किशोर दास, मनोहरदास मोहनदास ब्रजराज शरण गुल्ले पहलवान, चन्नी भगत देवीराम आदि ने अपने विचार रखे।