कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दीवली में सेनेटाइजर का कराया छिडकाव
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत दीवली के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख गांव दीवली ,नाथू का नगला, वौराज एवं भगवानपुर में सेनेटाइजर का छिडकाव शुरू हुआ, जिसका शुभारम्भ दीवली की सरपचं भाग्यश्री जगदीश मीणा ने स्वयं सवा दो घन्टे तक छिडकाव कर आमजन से कोविड प्रोटोकाॅल की पालना एवं मास्क का उपयोग सहित घर के अन्दर सुरक्षित ठहराव की अपील की। सरपचं भाग्यश्री जगदीश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से इंसान के जीवन को सुरक्षित रखा जाना तथा कोरोना वायरस को मददेनजर रख ग्राम पंचायत दीवली के समस्त गांव के घर-घर पर सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है ,गांव दीवली ,नाथू का नगला, वौराज, भगवानपुर आदि में 80 प्रतिशत सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जा चुका है।