ग्राम पंचायत की बैठक में स्कूल खेल मैदान आवंटन करवाने के लिए प्रस्ताव
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत नाथलवाडा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में शुक्रवार को सरपंच मुकेश मंडावरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व नारायणपुर गांव के गडराला का बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटित करने का प्रस्ताव लेने के साथ ही बैठक में नरेगा द्वारा बनाई गई ग्रेवल सड़कों की मरम्मत कार्य साफ सफाई आदि का प्रस्ताव भी लिया गया। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में श्मशान घाट की भूमि आवंटित करवाने का प्रस्ताव भी लिया गया। ग्राम पंचायत की बैठक में कृषि पर्यवेक्षक बबीता मीणा कनिष्ठ सहायक निर्मला मीणा रोजगार सहायक संजय कुमार शर्मा उपसरपंच नवल देवी राजपूत सहित वार्ड पंच मौजूद रहे। इधर ग्राम पंचायत सकट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बैठक में बीपीएल व खाद सुरक्षा सूची पर चर्चा की गई।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट