कामां के सतवास गांव में चतुर्थ ऐथलैटिक दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भारतीय सेना के जवान संदीप फौजी देश सेवा के साथ अपने गांव के नवयुवक नौजवान लोगों को देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसी के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने अपने छुट्टी के समय में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा इस दौड़ प्रतियोगिता में उनका मकसद इतना है कि उनके क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में देश सेवा के लिए अपना सहयोग करें और आज एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) चतुर्थ ऐथलैटिक दौड प्रतियोगिता का हुआ शुंभारभ । राजस्थान, हरियाणा, मेवात, उत्तर प्रदेश तक के धावको ने लिया वढ चढ कर भाग, पूर्व मंत्री जवाहरसिंह वेढम रहे मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद। पूर्व मंत्री ने फीता व दिप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ। ग्राम पंचायत सरपंच बृज लाल फौजी ने पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेगम का साफा बांधकर में फूल माला पहनाकर किया जोर-शोर से स्वागत इसी के साथ में भाजपा पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों का हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार।
कामां क्षेत्र के गांव सतवास में "जग्गा दादा खेल स्टेडियम" में चतुर्थ एथलैटिक धावक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन वर्गों में दौड़ संपन्न हुई, जिसमें 800 मीटर लड़के व लड़कियों के लिए व 1600 मीटर लड़कों के लिए (आर्मी बेस पर) तीनों वर्गों में विजयी रहने वाले अभ्यर्थियों के नाम ।
1600 मीटर दौड में विजय :- 1. प्रथम स्थान - कैलाश चौधरी, 2. द्वितीय स्थान - प्रदुमन सिंह, 3. तृतीय स्थान - पीन्टू राजपूत
विजय होने वाले के लिए प्रथम पुरुषकार 5100 रुपये व शील्ड, द्वितीय पुरुषकार 3100 रुपये व शील्ड, तृतीय पुरुषकार 2100 रुपये व शील्ड दिये गए।
800 मीटर दौड में विजय : - 1.प्रथम स्थान-- सरजित होडल, गोरी किरावली आगरा, 2. द्वितीय स्थान योगेन्द्र भरतपुर , शिवानी आगरा, 3. तृतीय स्थान - जस्सी अलवर ,निलम राज पूत
400 मीटर दौड में विजय :- प्रथम शिवानी, द्वितीय रचना नगला भटकि, तृतीय कविता सतवास
प्रथम पुरुषकार --3100 रुपये, द्वितीय पुरुषकार --2100 रुपये, तृतीय पुरुषकार --1100 रुपये
संदीप फौजी ने बताया जाता है कि ग्राम सतवास में द्वारा आज तृतीय एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें भारतीय सेना के जवान संदीप फौजी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जवाहर सिंह बेढम के साथ सैकड़ों लोग मौजुद रहे। इस प्रतियोगिता में आचार्य श्री वेदबिहारी दास जी महाराज (गोपाल जी मंदिर), आदि कार्यकर्ताओं द्वारा एवं ग्राम बस्ती का सहयोग प्राप्त हुआ ।