राज्यमंत्री भजनलाल जाटव की अभिशंषा पर मुख्यमंत्री गहलोत ने मृतक के परिजन एवं घायलों का सहायता स्वीकृत
- मृतका के परिजन को एक लाख की सहायता - गम्भीर घायल को 50 हजार एवं अन्य घायल को 25-25 हजार - राज्यमंत्री जयपुर के बाद भरतपुर के अस्पताल पंहुचे - जिला कलक्टर नथमल डिडेल भी रहे साथ
भरतपुर (राजस्थान/ श्याम सुंदर वर्मन) जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित लखनपुर थाना के पहरसर मोड पर हुए सडक हादसा के मृतक के परिजन तथा घायल को गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव,चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग तथा नदबई के विधायक जोगेन्द्रसिंह अवाना की अभिशंषा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के परिजनों को एक लाख और गम्भीर रूप घायल को 50-50 हजार एवं अन्य घायल को 25-25 हजार की उपचार को स्वीकृत कर जिला कलक्टर नथमल डिडेल को निर्देश दिए। राज्यमंत्री जाटव ने जयपुर एवं भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल तथा उनके परिजनों से कुशलक्षेम जानी और मृतक के परिजनों को ढाढस बन्धाया। राज्यमंत्री जाटव के साथ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी घायल लोगों की कुशलक्षेम जानी और दूरभाष पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायल एवं उनके पास मौजूद परिजन व रिस्तेदारों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यमंत्री जाटव के निकटवर्ती तोताराम प्रधान,ऋृषि वदनपुरा,अंकुश गुप्ता,नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव,पथैना के सरपचं प्रतिनिधी बृजेश कुमार,भगवानसिंह आदि ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं राज्यमंत्री जाटव का आभार जताया और घायल लोगों के स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना की और मृतका के परिजनों को ढाढस बन्धाया।