एसडीएम और विकास अधिकारी ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, कहीं कार्य संतोषजंक तो कहीं मिली कामियां
अलावड़ा (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देश पर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मेरे द्वारा ग्राम पंचायत पूठी,ग्राम पंचायत अलावड़ा के सरकारी कार्यालयों का एवं नरेगा कार्य का निरिक्षण किया गया। विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीएफसी अलावड़ा में डॉक्टर भानु प्रताप बंसल एवं समस्त स्टाफ आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनजीत कौर एवं समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच जुम्मा का सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम एवं समस्त स्टाफ नरेगा कार्य स्थल पर नरेगा सचिव दीपक शर्मा के साथ सभी कार्यालयों में सभी कार्मिक उपस्थित मिले एवं कार्य भी संतोषजनक मिला।
इधर पंचायत समिति क्षेत्र में लगी निरीक्षण विभिन्न टीमों का निरीक्षण एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत ललांवडी, ग्राम पंचायत मिलकपुर, ग्राम पंचायत पूठी और ग्राम पंचायत अलावड़ा मे मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया जहां सभी कार्मिक और कार्य संतोषजनक मिला। ग्राम पंचायत अलावड़ा नवनिर्मिति भवन में चल रहे पीएचसी पर दवाइयों की कमी मिली। इसके लिए डॉक्टर को निर्देश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार दवाइयों की सूची बनाकर विभाग के अधिकारियों को दें जिससे कि पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हो सके और मरीजों को उसका लाभ मिल सके।