माचाडी में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर योजना का हुआ समापन
माचाड़ी (राजगढ़, अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि सरपंच इंदु देवी रही। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.पी आर मीणा ने बताया कि शिविर में शिशु रोग ,दंत रोग, नेत्र रोग, फिजीशियन, आयुर्वेदिक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे। शिविर में टीवी ,मलेरिया, एचआईवी , बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण , कॉविड के टीकाकरण सहित 15 तरह की खून की जांच तथा विकलांगता प्रमाण पत्र संबंधी सेवाएं दी गई। शिविर से 458 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुगनलाल मीणा, शिविर के नोडल अधिकारी डॉ आर डी मीणा, आशा सुपरवाइजर नवल बैरवा, डॉ वीरेंद्र मीणा, डॉक्टर ओपी मीणा, डॉक्टर लोकेश मीना, डॉ प्रकाश मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष सीएचए भाग्यशाली मीणा, स्टाफ नर्स संगीता शर्मा, फार्मासिस्ट मुकेश मीणा, जीएनएम सुनील तिवारी, एएनएम सुशीला मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, हेल्थ वर्कर,हरकेश मीणा, सुरेश चंद सैनी, राजेश निघानिया, हरि सिंह, स्वीपर मुरारी लाल निधानियां सहित आयुर्वेदिक स्टाफ उपस्थिति रहे।