संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने भीटेड़ा गाॅव में कराया डीप सैनेटाईज का छिड़काव
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से कोरोनावायरस की इस दूसरी लहर से लोगों को के बचाव के लिए भीटेडा गाॅव में डीप सैनिटाइज करवाया और मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। ट्रस्ट सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव ने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं। उचित दूरी बनाकर रखें, मास्क लगाएं, बार बार साबुन से हाथ धोने व घरों में ही रहने की सलाह दी। इस अवसर पर भिटेड़ा के ग्राम वासियों व नवयुवकों ने ट्रस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं ट्रस्ट की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने बताया की ट्रस्ट ने गांव-गांव में सैनिटाइज करवाने की मुहिम छेड़ी है। यह मुहिम समाज हित के लिए प्रेरणा है व इसको इस प्रकार के कार्यों से समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट हर प्रकार से समाज के लोगों को मदद करने में लगी हुई है। इस अवसर पर राजेंद्र, कृष्ण कुमार बीएलओ, अनूप यादव, ठेकेदार सुरेंद्र यादव, विजय सिंह, डॉ रेनू यादव, डॉक्टर नरेंद्र यादव, सुनील यादव, तेज सिंह यादव, हरीश कुमार, कुसुमलता आदि सहित सभी पंच गण व नवयुवक मंडल के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।