संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बहरोड के राजकीय धर्मचन्द गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पानी की समस्या से दिलाई निजात

Jul 2, 2020 - 00:19
 0
संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बहरोड के राजकीय धर्मचन्द गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पानी की समस्या से दिलाई निजात

बहरोड अलवर

संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से आज बहरोड के राजकीय धर्मचन्द गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पानी की बोरिग का कार्य सम्पन्न करवाया गया। ट्रस्ट की सचिव डॉक्टर शानू राजकुमार ने बताया कि महाविद्यालय में पानी की समस्या काफ़ी समय से चलती आ रही थी। वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते महाविद्यालय में 5000 से भी अधिक छात्रों को परीक्षा के आने वाले दिनों में दिनों में पीने के पानी की दिक़्क़त आने वाली थी व पेड़ पौधों में देने के लिए भी पानी की समस्या थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए ट्रस्ट की ओर से विद्यालय में बोरिंग मय पाइप मोटर, कॉलेज को भेंट की व आज उसका शुभारम्भ किया गया। नये बोरवैल में पानी की अधिकता होने से लम्बे समय तक इसका फ़ायदा महाविध्यालय के हज़ारों विध्यार्थियों को मिलता रहेगा, तथा पेड़ पौधों को भी पाला जा सकेगा। अध्यक्ष जयराम यादव ने  बताया कि ट्रस्ट ने समय-समय पर महाविद्यालय ने जो भी आवश्यकता के सामान की मांग की, वो पूरी की - जैसे सामान्य ज्ञान के पुस्तकें, एनसीसी के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें , विद्यार्थियों के बैठने के लिए चेयर, पुस्तकालय में पुस्तकें आदि चीजें भेंट की। इस अवसर पर।प्राचार्य शशि लता सिंह, राजेश कुमार शर्मा, हरी प्रसाद अग्रवाल, मनमोहन सिंह सैन, खेमचंद महावर, विनय सिंह यादव, रश्मि पारीक, राकेश कुमार शर्मा, ज्योति कुमारी, प्रेमपाल यादव, प्रियंका यादव, इंद्रजीत यादव, सुश्री बीना, वीरेंद्र कुमार, शशि कला गोरा, विनीता भदोरिया, ममता शर्मा, संजीव गर्ग, टीना यादव, अनिल कुमार, श्रीमती नीता राज,विमल कुमार यादव , कुलदीप यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, अजीत , पवन समेत समस्त कॉलेज स्टाफ़ व छात्र मौजूद रहे।

योगेश शर्मा की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow