सन्तोष देवी ट्रस्ट ने बिछाई बहरोड़ के सरकारी अस्पताल मेंऑक्सीजन पाईप लाईन
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) वर्तमान में देश दुनिया के साथ साथ बहरोड़ क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नही रहा है। आए दिन केसों की संख्या बढती ही जा रही है। इस लहर में मरीजों को ऑक्सिजन, बेड, आईसीयू व दवा आदि की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बहरोड़ सरकारी अस्पताल में भी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ ना कुछ कमियाँ देखी ही जा रही है। जिनको पूर्ण करने में स्वयं सेवी संस्थाओ, भामाशाहों आदि का योगदान सराहनीय रहा है। हाल ही में संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने उपजिला अस्पताल बहरोड के कोरोना वार्ड में लगभग ढाई लाख की लागत से ऑक्सीजन पाईप लाईन डालने का कार्य पूर्ण करवाया। जिससे मरीजों को वेंटिलेटर व सभी बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसके बिना ऑक्सिजन होने के बावजूद सभी मरीजों तक सुचारु तरीके से पहुँच नही पा रही थी। उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश यादव ने बताया कि हमने राजकुमार यादव आई आर एस व संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ शानू राजकुमार यादव को इस से अवगत करवाया तथा प्रथम दृष्टया ही उन्होंने हमारा निवेदन स्वीकार कर लिया व तुरंत प्रभाव से संपूर्ण वार्ड में ऑक्सीजन पाईप लाईन की व्यवस्था करवाई। इस सब कार्य के लिए उप जिला अस्पताल बहरोड़ संपूर्ण स्टाफ एवं समस्त बहरोड़ वासी उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। ट्रस्ट सचिव डॉक्टर शानू राजकुमार यादव ने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में समस्त बहरोड़ वासियों के लिए जो हो सकेगा ट्रस्ट अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करेगा व क्षेत्र के लोगों के लिए जरूरत के किसी भी सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी। चाहे वह खाद्य सामग्री हो, सैनिटाइजेशन, मास्क व अन्य कोई चिकित्सकीय सुविधाएं हो, ट्रस्ट हर संभव पूरी करने की कोशिश करेगा। साथ ही सभी लोगों से भी आग्रह किया की वे कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए जरूरतमंदो की मदद करने को आगे आए।